जयपुर में हुए हादसे,लीडरों के बयान और क्रिकेटरों की बाजारू मुस्कान के मद्देनजर जो मुझे एहसास हुआ पेश है, मेरी रूह का ये बयान-
लाल हो गया शहर गुलाबी, हाई अलर्ट हुआ खल्लास
टहल रहा वहशी हूजी का अट्टहास लाशों के पास
रुका नहीं सर्कस क्रिकेट का चैनल की चौपाल पे यार
बेचकर इंसा अपना जज्बा सिर्फ रहा पैसों के पास
भागे हैं आतंकी भैंसे चर के जन-जीवन की घास
सुबक रहे हैं बैठे लीडर खूंटे और जंजीर के पास
मक्खी ऐसे भिनक रहीं हैं मंदिर की प्राचीर के पास
जैसे हों आतंकी जत्थे सीमा पर कश्मीर के पास
पिकनिक मना रहे हैं लीडर खबरों की खोली में यार
बैठा चुइंगम चबा रहा हूं मैं उनकी तस्वीर के पास।
पं. सुरेश नीरव
मो.-९८१०२४३९६६
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें